लाखों विद्यार्थी हो रहे हैं हिंदी क्रियाकलाप व व्याकरण पुस्तक से लाभान्वित
चिरमिरी,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शिक्षा नीति निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में अब चिरमिरी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना ली है,शहर की युवा,प्रतिभाशाली कवि, लेखिका एवं साहित्यकार तथा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल चिरमिरी की हिंदी शिक्षिका श्रीमती मल्लिका रूद्रा ने कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित हिंदी व्याकरण की अभ्यास पुस्तक गोल्डेन ‘वीणा’ का लेखन कर शिक्षा जगत को नई दिशा प्रदान की है,यह पुस्तक प्रतिष्ठित न्यू एज इंटरनेशनल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के नवीनतम उद्देश्यों और शिक्षण पद्धतियों को केंद्र में रखते हुए विषयवस्तु को समाहित किया गया है।
सरल, रोचक और गतिविधि आधारित शिक्षण का अनूठा प्रयास
पुस्तक को विद्यार्थियों के मानसिक स्तर को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार तैयार किया गया है कि हिंदी व्याकरण कठिन न लगकर एक रोचक अनुभव बने, इसमें विविध क्रियाकलाप आधारित अभ्यास, आकर्षक चित्रों का समावेश, दैनिक जीवन से जुड़े सरल उदाहरण, और भाषायी दक्षता के साथ जीवन कौशल विकास को विशेष महत्व दिया गया है, श्रीमती रूद्रा के शिक्षण अनुभव और सतत परिश्रम का प्रतिफल है कि यह पुस्तक विद्यार्थियों को केवल परीक्षा केंद्रित न रखकर व्यावहारिक ज्ञान से भी जोड़ती है।
विश्व पुस्तक मेले में मिली राष्ट्रीय पहचान
नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर-2026 में इस पुस्तक का भव्य प्रदर्शन किया गया। यह पुस्तक हॉल क्रमांक-10, स्टॉल नंबर ङ्ख-6 पर उपलब्ध रही,जहाँ देशभर से आए शिक्षा प्रेमियों, शिक्षकों, प्रकाशकों एवं विद्यार्थियों ने इसे नई शिक्षा नीति के अनुरूप अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावशाली अध्ययन सामग्री बताया।
75 लाख विद्यार्थियों तक पहुँचने का लक्ष्य
श्रीमती मल्लिका रूद्रा का कहना है गोल्डेन ‘वीणा’ अभ्यास पुस्तक का उद्देश्य बच्चों को केवल भाषा ज्ञान देना नहीं,बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला से भी परिचित कराना है,उनका विश्वास है कि यह पुस्तक देशभर के लगभग 75 लाख विद्यार्थियों तक पहुँचेगी तथा विदेशों में भी हिंदी भाषा शिक्षण को एक नया आयाम प्रदान करेगी।
कोयलांचल क्षेत्र में खुशी की लहर
चिरमिरी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे कोयलांचल क्षेत्र में गर्व और उत्साह का वातावरण है, शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकवृंद,साहित्यकार,बुद्धिजीवी वर्ग एवं समाज के जागरूक नागरिकों ने श्रीमती मल्लिका रूद्रा को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं,यह उपलब्धि न केवल चिरमिरी बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur