रसगुल्ले पड़े कम तो मचा बवाल,आपस में भिड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष,नहीं हुआ विवाह
गया,05 दिसम्बर 2025। बिहार के गया जी में रसगुल्ले को लेकर हुआ विवाद एक शादी टूटने की वजह बन गया। 29 नवंबर को बोधगया के बकरौर स्थित एक होटल में पवन कुमार हथियावां निवासी और कविता कुमारी अतरी निवासी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बारात पहुंचने के बाद सभी रस्में ठीक तरीके से चल रहीं थीं। वरमाला भी संपन्न हो चुकी थी। इसके बाद मेहमान भोजन करने पहुंचे। तभी मिठाई में परोसे जाने वाले रसगुल्ले कम पड़ गए। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। सीसीटीवी फुटेज में दोनों ओर से लोगों को कुर्सियां फेंकते, सामान तोड़ते और एक-दूसरे पर हमला करते देखा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur