Breaking News

गया@गयाजी में शादी पंडाल बन गया जंग का मैदान

Share


रसगुल्ले पड़े कम तो मचा बवाल,आपस में भिड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष,नहीं हुआ विवाह
गया,05 दिसम्बर 2025। बिहार के गया जी में रसगुल्ले को लेकर हुआ विवाद एक शादी टूटने की वजह बन गया। 29 नवंबर को बोधगया के बकरौर स्थित एक होटल में पवन कुमार हथियावां निवासी और कविता कुमारी अतरी निवासी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बारात पहुंचने के बाद सभी रस्में ठीक तरीके से चल रहीं थीं। वरमाला भी संपन्न हो चुकी थी। इसके बाद मेहमान भोजन करने पहुंचे। तभी मिठाई में परोसे जाने वाले रसगुल्ले कम पड़ गए। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। सीसीटीवी फुटेज में दोनों ओर से लोगों को कुर्सियां फेंकते, सामान तोड़ते और एक-दूसरे पर हमला करते देखा गया है।


Share

Check Also

रामपुर@दो पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला आजम को 7 साल की सजा,50 हजार का जुर्माना भी

Share रामपुर,05 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम …

Leave a Reply