वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहला असाइनमेंट होगा
नई दिल्ली,28 नवम्बर 2025। भारतीय विमेंस टीम दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 21 दिसंबर को होगा। इस सीरीज की मेजबानी विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम करेंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसका शेड्यूल जारी किया।इससे पहले राजनीतिक तनाव के कारण इसी समय में होने वाली भारत-बांग्लादेश महिला सीरीज को टाल दिया गया था, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 खेले जाने थे। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह भारतीय
महिला टीम का पहला असाइनमेंट होगा।
2016 के बाद श्रीलंका पहली बार भारत में टी-20 सीरीज खेलेगा श्रीलंका की महिला टीम आखिरी बार 2016 में भारत में टी-20 सीरीज खेलने आई थी, जहां भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने अपना पिछला टी-20 मैच इस साल जुलाई में इंग्लैंड में खेला था और पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टी-20 सीरीज 3-2 से जीती थी।
डब्ल्यूपीएल से ठीक पहले आयोजित होगी यह सीरीज
यह सीरीज जनवरी 2026 से शुरू होने वाली विमेंस प्रीमियर लीग से ठीक पहले रखी गई है। डब्ल्यूपीएल9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होगी और फिर वडोदरा में जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार किसी भी डब्ल्यूपीएल टीम में श्रीलंका की कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। डब्ल्यूपीएल के बाद भारत का अगला दौरा फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया का ऑल-फॉर्मेट टूर होगा।
पिछली भिड़ंत में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप ओपनर जीता था
भारत और श्रीलंका आखिरी बार 30 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप के ओपनर में आमने-सामने आए थे, जिसमें भारत ने 59 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों की पिछली टी-20 भिड़ंत अक्टूबर 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जहां भारत 80 रन से विजेता रहा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur