Breaking News

जशपुर@सुरंगपानी मिडिल स्कूल का प्रधान पाठक गणेश राम चौहान निलंबित

Share


स्कूल की छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं से अश्लीलता करने के आरोप पर जेडी सरगुजा की कार्रवाई,विभागीय जांच में आरोपों की हुई पुष्टि


-संवाददाता-
जशपुर,28 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सुरंगपानी के प्रधान पाठक गणेश राम चौहान को जांच प्रतिवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करत ेहुए, संयुक्त संचालक शिक्षा, सरगुजा संभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सुरंगपानी के प्रधान पाठक गणेश राम चौहान पर शराब के नशे में स्कूल आने और छात्राओं को प्रताडि़त करने का गंभीर आरोप विभागीय जांच में सही पाया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सुरंगपानी के प्रधान पाठक गणेश राम चौहान के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच प्रतिवेदन में प्रधान पाठक पर लगे आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं। जांच के दौरान पाया गया कि, प्रधान पाठक गणेश राम चौहान शराब का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होते थे। विभाग की जांच में अपने प्रधान पाटक पर स्कूल की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, प्रधान पाठक गणेश राम चौहान, नशे की हालत में स्कूल आते थे और स्कूल की छात्राओं से अश्लील तरीके से बात करते थे और उन्हें मानसिक रूप से सब बच्चों के सामने प्रताडि़त करते थे। स्कूल की दो महिला शिक्षिकओं ने भी प्रधान पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@मधुमक्खी से बचने के लिए तालाब में कूदी महिला,नहीं बची जान

Share अम्बिकापुर,04 दिसम्बर 2025 (घटती-घटना)। जशपुर जिला के पत्थलगांव की वृद्ध महिला को मधुमक्खि्यों ने …

Leave a Reply