-संवाददाता-
जशपुर,24 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मिशनरी स्कूल में अध्ययनरत 9वीं कक्षा की छात्रा ने हॉस्टल के स्टडी रूम में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,छात्रा स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आज दोपहर जब वह स्टडी रूम में गई, तो काफी देर बाद भी बाहर नहीं आई। संदेह होने पर जब दरवाजा खोला गया, तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सुसाइड नोट में लिखी आपबीती
पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है,जिसमें छात्रा ने अपनी पीड़ा का ब्योरा दिया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उसे लंबे समय से बैड टच और छेड़छाड़ का सामना करना पड़ रहा था। यही उत्पीड़न उसकी आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि जिस छात्रावास में छात्रा रह रही थी, वह कथित रूप से बिना किसी आधिकारिक अनुमति के संचालित किया जा रहा था। यह गंभीर लापरवाही स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े करती है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, मर्ग कायम कर मामले की जांच तेज कर दी गई है। छात्रा के सुसाइड नोट को जांच का अहम आधार माना जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur