Breaking News

अम्बिकापुर@डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,24 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

सरगुजा जिले में पिछले कई महीनों से खड़े ट्रकों से डीज़ल चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच पुलिस ने आखिरकार एक अंतर्राज्यीय गैंग को पकडकर बड़ी सफलता हासिल की है। हाईवे पर बीते दिनों तेजी से बढ़ती वारदातों ने परिवहन कारोबारियों और ट्रक चालकों की चिंता बढ़ा दी थी। सरगुजा पुलिस ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों चोरी के डीज़ल और वाहन सहित गिरफ्तार किया है। जिले के कोतवाली, गांधीनगर, मणिपुर थाना क्षेत्रों में खड़े ट्रकों को इस गिरोह ने निशाना बना रखा था। रात के समय पेट्रोल पंपों और सुनसान क्षेत्रों में खड़े ट्रकों से डीज़ल निकालने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही थीं। स्थिति तब गंभीर हो गई जब 10 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के नमनाकला पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से तीन अज्ञात युवकों द्वारा बड़ी मात्रा में डीज़ल चोरी कर लिया गया। ट्रक चालक की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच तेज कर दी थी। एसपी राजेश अग्रवाल ने वारदात की श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए कोतवाली, गांधीनगर, मणिपुर थाना और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम गठित की। पुलिस ने स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया और हाईवे पर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी बढ़ाई। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि अजबनगर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से डीज़ल चोरी कर एक कार फरार हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने हाईवे पर नाकेबंदी की और पचिरा टोल नाका के पास संदिग्ध वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर 220 लीटर डीज़ल भरा मिला। मौके पर मिले चारों युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।गिरफ्तार आरोपियों में हीरा लोनी (41), रोहित उर्फ अश्वनी लोनी (25), ध्रुव लोनी (22), और बसंत लोनी (21) शामिल हैं। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के जिला अनूपपुर के सिलपुर, थाना कोतमा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले कई महीनों से सरगुजा जिले के विभिन्न इलाकों में सुनसान खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर डीज़ल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के वाहन और जब्त किए गए डीज़ल पर कार्रवाई करते हुए चारों को जेल भेज दिया है।


Share

Check Also

रायगढ़@प्राथमिक शाला धौराभाटा में बच्चों को स्वेटर,बेग का वितरण

Share रायगढ़,24 नवम्बर 2025 । बिल्हा विकासखंड के प्राथमिक शाला धौरभाटा में आज बच्चों को …

Leave a Reply