दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। सनी देओल ने अपने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी। हेमा मालिनी व ईशा भी श्मशाम स्थल पहुंची। सलमान खान,संजय दत्त,अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई बॉलीवुड स्टार पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक युग के अंत का संकेत कहा है।
पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
बीते कुछ समय से धर्मेंद्र की सेहत लगातार गिर रही थी और वह बढ़ती उम्र से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उनकी हालत बिगड़ने पर परिवार लगातार उनके साथ था। बाद में उन्हें घर ले जाया गया,जहां उनका इलाज चल रहा था। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था और उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था। एक छोटे-से गांव से निकलकर भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शामिल होने तक का उनका सफर किसी किंवदंती से कम नहीं रहा।
पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर
धर्मेंद्र के निधन की खबर फैलते ही फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया। उनके चाहने वाले, साथी कलाकार और दोस्त इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हजारों पोस्ट उनके नाम से भरे पड़े हैं, फैंस, सेलेब्रिटीज और फिल्मकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सभी के संदेशों में एक ही बात है, धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत है। उनकी मुस्कुराती तस्वीरें, उनकी भारी-भरकम आवाज, उनका करिश्मा और सादगी, सब अब केवल यादों में रह जाएंगे। कई लोग मानने को तैयार ही नहीं कि बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ अब इस दुनिया में नहीं है। धर्मेंद्र के देहांत की खबर से दुखी काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएँ साझा करते हुए लिखा,‘एक नेक और महान आत्मा हमें छोड़कर चली गई। दुनिया आज पहले से कहीं ज़्यादा खाली महसूस हो रही है… ऐसा लगता है कि हम अपने सबसे अच्छे लोगों को खोते जा रहे हैं। धरम जी हमेशा दयालु, स्नेही और प्यारे रहे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। क्रढ्ढक्क धरमजी… ढेर सारा प्यार।
धर्मेंद्र के पास 4.50 करोड़ के शेयर,1 करोड़ का सोना
हेमा मालिनी के 2024 चुनावी हलफनामे के अनुसार,धर्मेंद्र की चल-अचल संपत्ति पत्नी से कहीं ज्यादा थी। धर्मेंद्र के पास 2024 में 43 लाख 19 हजार 16 रुपये नकद थे। बैंक डिपॉजिट में 3 करोड़ 52 लाख 99 हजार 371 रुपये जमा थे। शेयर,बॉन्ड और डिबेंचर में निवेश 4 करोड़ 55 लाख 14 हजार 817 रुपये का था। ज्वेलरी की वैल्यू 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई,जो उनके शौक को दर्शाती है। कुल चल संपत्ति 17 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा थी,जबकि हेमा मालिनी की 12 करोड़ से अधिक। अचल संपत्ति में जुहू का 126 करोड़ रुपये का बंगला और 9 करोड़ 36 लाख रुपये का नॉन-एग्रीकल्चरल लैंड शामिल है। कुल मिलाकर धर्मेंद्र की संपत्ति 153 करोड़ रुपये से ऊपर थी,जो हेमा मालिनी की 125 करोड़ 70 लाख 39 हजार 961 रुपये से काफी ज्यादा थी।
धर्मेंद्र के प्यार में जोगन हो गईं थीं मीना कुमारी
फिल्मी गलियारे में अधूरी रह गई ये प्रेम कहानी
सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र अपनी शानदार एक्टिंग और लुक्स के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पर्दे के पीछे भी उनका जलवा कम नहीं था। कई अभिनेत्रियां उन पर फिदा थीं। उन्हीं में से एक थीं महान अदाकारा मीना कुमारी। मीना कुमारी की शादी फिल्ममेकर कमाल अमरोही से हुई थी, जो उनसे 15 साल बड़े थे। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और तलाक हो गया। इसी दौरान मीना कुमारी की नजदीकियां धर्मेंद्र से बढ़ीं। उस वक्त धर्मेंद्र इंडस्ट्री में नए थे और मीना कुमारी ने उन्हें कई फिल्ममेकर्स से मिलवाया, क्योंकि उन्हें धर्मेंद्र की एक्टिंग पर पूरा भरोसा था। जब मीना कुमारी का निधन हुआ, तो एक्ट्रेस नरगिस ने उन्हें एक खत लिखा, जिसका मजमून था ‘मौत मुबारक’। इस खत में नरगिस ने यह भी बताया कि मीना कुमारी धर्मेंद्र से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं। ‘ये उन दिनों की बात हैः उर्दू मेमॉयर ऑफ सिनेमा लेजेंड्स’ नाम की किताब में इस खत का जिक्र है, जिसे यासिर अब्बासी ने लिखा है। इस खत के अंश से मीना कुमारी की निजी जिंदगी की दर्द भरी कहानी सामने आती है।
खत में लिखा है, ‘अगर मीना ने कभी किसी से बेपनाह मोहब्बत की है, तो वो धर्मेंद्र हैं। अगर मीना कभी किसी के प्यार में पागल हुई हैं, तो वो धर्मेंद्र हैं।’ लेकिन, वक्त के साथ दोनों के रास्ते अलग हो गए और मीना कुमारी शराब में डूब गईं, जो उनकी मौत का कारण बनी।
फिल्म ‘इक्कीस’ में सुनी जाएगी धर्मेंद्र की आखिरी आवाज
धर्मेंद्र के चाहने वालों के लिए एक और भावनात्मक पल हाल ही में आया,जब फिल्म ‘इक्कीस’ से उनका नया मोशन पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में धर्मेंद्र की आवाज भी सुनाई देती है, जिसने फैंस को भावुक कर दिया है। अगस्त्य नंदा स्टारर यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी और यही धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। उनकी आवाज और उनकी मौजूदगी इस फिल्म के ज़रिए फैंस को एक बार फिर उनसे जोड़ देगी। धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्मों की सूची इतनी लंबी है कि उसे गिनते-गिनते वक्त लग जाए, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जो भारतीय सिनेमा की रीढ़ बन चुकी हैं। ‘शोले’ (1975) में वीरू बनकर उन्होंने दोस्ती और मस्ती दोनों को एक नए रूप में पेश किया। ‘चुपके-चुपके’ में प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी के किरदार में उनकी कॉमिक टाइमिंग आज भी लोग मिसाल के तौर पर याद करते हैं। ‘सीता और गीता’ (1972), ‘धरमवीर’ (1977),‘फूल और पत्थर’ (1966),‘जुगनू’ (1973) और ‘यादों की बारात’ (1973) इन फिल्मों का जि़क्र किए बिना हिंदी सिनेमा का इतिहास अधूरा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur