Breaking News

अयोध्या@योगी ने राम मंदिर में मोहन भागवत का स्वागत किया

Share


अयोध्या,24 नवम्बर2025। अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहराने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। मंदिर पर फहराई जाने वाली धर्मध्वजा जन्मभूमि पहुंच चुकी है। राम जन्मभूमि और आसपास की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। ATS-NSG कमांडो ने मंदिर को घेर रखा है। इसके अलावा SPG, CRPF और PAC के जवान भी तैनात हैं। 5 लेयर में मंदिर की सुरक्षा है। सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी सोमवार को राम मंदिर पहुंचे। योगी ने हाथ जोड़कर मोहन भागवत का स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उधर, अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि श्री राम किसी जाति के या पार्टी के नहीं, वे तो सभी के हैं। लेकिन बीजेपी राम मंदिर की ठेकेदार बनी हुई है। मुझे ही कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। अगर बुलाते तो मैं नंगे पैर दौड़कर जाता। राम मंदिर के धर्मध्वजा समारोह में उन 100 दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा दान दिया था। हालांकि, शंकराचार्यों को इसमें नहीं बुलाया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील की है कि 25 नवंबर को आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए न आएं। 23 नवंबर की रात 11 बजे से अयोध्या की तरफ लोडर गाडि़यां जैसे- ट्रक, ट्रैक्टर की एंट्री रोक दी गई है। यह ट्रैफिक डायवर्जन 26 नवंबर की आधी रात तक लागू रहेगा। नगर निगम की टीम मंदिर के आसपास एरिया से स्ट्रीट डॉग और छुट्टा जानवरों को पकड़कर दूसरी जगहों पर भेज रही है। आज सुबह भी 20 स्ट्रीट डॉग पकड़े गए।


Share

Check Also

अलविदा धर्मेंद्र… फिल्म इंडस्ट्रीज के ही-मैन नहीं रहे

Share दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार …

Leave a Reply