Breaking News

जशपुर@जशपुर में फर्जी आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार

Share


पंचायत सचिवों से 90 हजार वसूली का प्रयास…न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल…
जशपुर,21 नवंबर 2025(घटती-घटना)।
सूचना के अधिकार कानून का दुरुपयोग कर पंचायत सचिवों से जबरन वसूली का प्रयास करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सक्ती के रहने वाले तरुण भारद्वाज (22) के रूप में हुई है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब ग्राम पंचायत कस्तूरा जामपानी की सचिव देवकी यादव (45) को एक क्रभ्ढ्ढ आवेदन मिला। यह आवेदन जनपद पंचायत दुलदुला के माध्यम से प्राप्त हुआ था। इसमें 1 फरवरी 2020 से 21 अगस्त 2025 तक 15वें वित्त से किए गए सभी कार्यों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे। जिनमें इंजीनियर का प्रतिवेदन, जांच रिपोर्ट, भौतिक सत्यापन, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, ग्राम सभा का प्रस्ताव, रजिस्टर और बिल-वाउचर की सत्यापित प्रतियां शामिल थीं। सचिव ने आवेदक को सूचित किया कि यह जानकारी आरटीआई अधिनियम की धारा 5(4) के तहत उपलब्ध नहीं कराई जा सकती।
आरोपी ने जनपद पंचायत में प्रथम अपील दायर की
इसके बाद आरोपी ने जनपद पंचायत दुलदुला में प्रथम अपील दायर की। जिसकी सुनवाई 19 नवंबर 2025 को होनी थी। यह भी सामने आया है कि दुलदुला जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी 30 पंचायत सचिवों को इसी तरह के क्रभ्ढ्ढ आवेदन भेजे गए थे।
आर्थिक लाभ कमाने की मंशा
इससे पता चलता है कि आरोपी का उद्देश्य शुरुआत से ही व्यापक दबाव बनाकर आर्थिक लाभ कमाना था। घटना में नया मोड़ 18 नवंबर को आया,जब सचिव देवकी यादव को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को तरुण भारद्वाज बताया और पूछा,जानकारी देनी है या कुछ व्यवस्था करनी है?
सचिव को धमकी भरा फोन
जब सचिव ने व्यवस्था का अर्थ पूछा, तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि हर पंचायत सचिव 3,000 रुपए दे दें, नहीं तो मैं क्रभ्ढ्ढ के जरिए सारी जानकारी निकालकर आप सभी को बर्खास्त करा दूंगा और जेल भिजवा दूंगा। सचिव ने डर के बावजूद पूरी बातचीत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।
पुलिस में शिकायत और केस दर्ज
सचिवों की शिकायत पर दुलदुला पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(2) के तहत केस दर्ज जांच शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तरुण भारद्वाज को उसी समय जनपद पंचायत कार्यालय दुलदुला के परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।


Share

Check Also

कोरिया@अटल परिसर की मूर्ति में ‘तांबे की शुद्धता’ पर सवाल, लोकार्पण रोकने की मांग तेज

Share वार्ड-12 की पार्षद रेखा वर्मा ने कहा…मूर्ति के वजन और धातु में मिलावट की …

Leave a Reply