-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के हाल ही में सम्पन्न चुनाव में अंबिकापुर जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ,लोकप्रिय और प्रतिष्ठित सदस्य अधिवक्ता जनार्दन कुमार त्रिपाठी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। 30 अक्टूबर 2025 को हुए मतदान में प्रदेशभर के अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया,जिसमें त्रिपाठी ने उल्लेखनीय जीत दर्ज करते हुए 25 निर्वाचित सदस्यों में अपना स्थान सुरक्षित किया। जनार्दन त्रिपाठी को प्रदेश के सभी जिलों से व्यापक समर्थन मिला,जो उनके प्रति अधिवक्ता समुदाय के विश्वास, सम्मान और उनके प्रभावशाली नेतृत्व का सशक्त प्रमाण है। यह उनकी लगातार दूसरी विजय है, जो उनके निरंतर कार्य, न्याय व्यवस्था के प्रति समर्पण और अधिवक्ता हितों के संरक्षण हेतु अथक प्रयासों को दर्शाती है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए नीतियाँ तैयार करना, उनके कल्याण हेतु योजनाएँ बनाना और आवश्यक फंडिंग की व्यवस्था करना है। विजय के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधिवक्ता जनार्दन कुमार त्रिपाठी ने सरगुजा जिला सहित पूरे राज्य के अधिवक्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वे परिषद के माध्यम से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओं के सर्वांगीण विकास, सुविधाओं के विस्तार और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को अपनी प्राथमिकता बनाए रखेंगे। अधिवक्ता समुदाय ने जनार्दन त्रिपाठी को शानदार विजय के लिए बधाई देते हुए इसे अधिवक्ता हितों की मजबूत आवाज के रूप में देखा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur