Breaking News

अम्बिकापुर@राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘भारत में क्षेत्रीय विकास के मुद्दे और चुनौतियां’ विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सम्पन्न

Share


संत गहीरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र लाखपाले रहे मुख्य अतिथि


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में ‘भारत में क्षेत्रीय विकास के मुद्दे और चुनौतियां’ विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर के कुलपति प्रोफेसर श्री राजेंद्र लाखपाले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कुलपति महोदय ने महाविद्यालय के प्राचार्य, शोध संगोष्ठी के संयोजक तथा आयोजक मंडल को सफल आयोजन हेतु बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक आयोजनों से विद्यार्थियों और शोधार्थियों को समकालीन क्षेत्रीय चुनौतियों की पहचान करने तथा उनके समाधान हेतु नवीन शोध कार्यों की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अपने उद्बोधन में उन्होंने सरगुजा अंचल में आयोजित होने वाले शोध-केंद्रित कार्यक्रमों की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर गंभीर विमर्श से समाज और शासन प्रणाली के लिए उपयोगी शोध दृष्टिकोण विकसित होता है। संगोष्ठी के समापन अवसर पर प्रो. राजेंद्र लाखपाले ने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में उच्च शिक्षा की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान भारत के भविष्य की मजबूत नींव हैं, जिन पर विकसित भारत का निर्माण होगा। वहीं अंत में कुलपति ने पूरे आयोजक दल और महाविद्यालय परिवार को सफल एवं सार्थक संगोष्ठी हेतु शुभकामनाएं दीं।


Share

Check Also

कोरिया@अटल परिसर की मूर्ति में ‘तांबे की शुद्धता’ पर सवाल, लोकार्पण रोकने की मांग तेज

Share वार्ड-12 की पार्षद रेखा वर्मा ने कहा…मूर्ति के वजन और धातु में मिलावट की …

Leave a Reply