Breaking News

गरियाबंद@एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर पालिका इंजीनियर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Share


गरियाबंद,21 नवम्बर 2025। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ सहायक अभियंता संजय मोटवानी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के पीछे ठेकेदार अजय गायकवाड़ की शिकायत रही,जिसमें उन्होंने बताया कि उनके निर्माण कार्य का बिल पास करने के एवज में इंजीनियर ने एक लाख रुपए की मांग की थी। एसीबी की टीम ने ठेकेदार की शिकायत के आधार पर ट्रैप प्लान तैयार किया। तय स्थान साईं गार्डन पर जब इंजीनियर संजय मोटवानी ने रिश्वत की पहली किश्त 30,000 रुपए लेने के लिए ठेकेदार को बुलाया,तो एसीबी की टीम ने तुरंत संजय मोटवानी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने राशि को अपने कार के डेस्क बोर्ड में छुपा रखा था। जैसे ही रकम रखी गई,टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। इस तरह की कार्रवाई ने एसीबी की सतर्कता और भ्रष्टाचार के प्रति उसकी शून्य सहनशीलता को फिर साबित किया है। एसीबी ने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। संजय मोटवानी के खिलाफ धारा 7,पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ उचित जांच के बाद अदालत में आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने बताया कि वे पहले ही रिश्वत देने के खिलाफ थे और उनका उद्देश्य इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़वाना था, ताकि नगर पालिका में भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अन्य कर्मचारियों के लिए भी संदेश है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गरियाबंद में यह कार्रवाई नगर पालिका में ईमानदारी और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। एसीबी की टीम लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इस कार्रवाई ने नागरिकों के बीच यह विश्वास पैदा किया है कि अधिकारियों द्वारा की जाने वाली भ्रष्ट गतिविधियां पर नजर रखी जा रही हैं और समय रहते कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

कोरिया@अटल परिसर की मूर्ति में ‘तांबे की शुद्धता’ पर सवाल, लोकार्पण रोकने की मांग तेज

Share वार्ड-12 की पार्षद रेखा वर्मा ने कहा…मूर्ति के वजन और धातु में मिलावट की …

Leave a Reply