Breaking News

अम्बिकापुर@बीएलओ घर-घर जाने के बजाए मतदाताओं को अपने पास बुलाकर कर रहे एसआईआरःटीएस सिंहदेव

Share

अम्बिकापुर,17 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण को लेकर हो रहे कार्यों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एसआईआर की प्रक्रिया को गंभीरता से लिया है। सांगठनिक ब्लॉक अध्यक्ष एवं वहां नवगठित मंडलों के अध्यक्षों सहित कांग्रेस के मोर्चा, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को विशेष गहन पुनरिक्षण, एसआईआर की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण देने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी मतदाता का नाम इस प्रक्रिया के बीच न छूटे। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से घर-घर में दस्तक देकर हर व्यक्ति तक फार्म पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ को दी है। इन्हें घर में कोई मिले या न मिले,कम से कम तीन बार पहुंचना है। इसके बाद भी कई जगह से जानकारी मिल रही है कि कुछ बीएलओ घर-घर पहुंचने के बजाय एक जगह बैठक करके संबंधित मतदाताओं को एक जगह बुला रहे हैं। इनका हर घर में पहुंचना नहीं हो रहा है। पार्षदों को फार्म थमाने जैसी बातें भी सामने आ रही है। इसकी जानकारी उनके माध्यम से निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के लिए उपलब्ध कराए जा रहे फार्म को भरना आसान नहीं है। वे स्वयं इस फार्म को भरने के बाद भी इस बात को लेकर चिंतित हैं,कि उन्होंने अपना फार्म सही भरा है या नहीं,नई मतदाता सूची में उनका नाम होगा या नहीं। मतदाता सूची प्रकाशन होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने मतदाताओं का नाम जुड़ा या हटा। ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को और भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
मतदाता के फोटो के बैकग्राउंड को लेकर भी भ्रम की स्थिति है। फोटो देने की अनिवार्यता नहीं, जैसी बातें भी सामने आ रही है। सिंहदेव ने कहा कि निर्वाचन आयोग को जिस प्रक्रिया को स्वयं पूरा करना था,उसका बोझ मतदाताओं पर डाल दिया है। इसे दोषपूर्ण पहलू ही कहा जाएगा कि जो मतदाता शारीरिक रूप से विद्यमान है,वह फार्म भरने के लिए परेशान हो रहा है। भारत के नागरिकता की पहचान किसे है,किसे नहीं है,इसका परीक्षण निर्वाचन आयोग को स्वयं कराना था। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,जेपी श्रीवास्तव, मधु दीक्षित,हेमंत सिन्हा,अनूप मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया/पटना@तहसील पटना में राजस्व माफिया सक्रिय?

Share नवगठित नगर पंचायत पटना में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल! तहसीलदार पटवारी पर अवैध …

Leave a Reply