Breaking News

पटना/सिवान@बिहार में किसी भी हालत में माफियाओं खानदानी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को जितने नहीं देना है : योगी आदित्यनाथ

Share


पटना/सिवान, 29 अक्टूबर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को सिवान के रघुनाथपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। शहाबुद्दीन के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में योगी ने राजद और विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कुछ माफिया, खानदानी अपराधी व भ्रष्टाचारियों ने मिलकर महागठबंधन बना लिया हैं। योगी के इस वाक्य पर सभा स्थल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए राजद उम्मीदवार की ‘खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि’ पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी अपराध को राजनीति का आधार बनाया, वे आज फिर बिहार को पीछे ले जाने का सपना देख रहे हैं। लेकिन अब जनता अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन चाहती है। बिहार में किसी भी हालत में माफियाओं, खानदानी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को सरकार में नहीं आने देना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में धर्म और विकास के मुद्दों को भी साधा।


Share

Check Also

सूरजपुर@किसानों के पंजीयन में त्रुटि और ग्रामीणों के वन अधिकार की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Share -संवाददाता-सूरजपुर,30 अक्टूबर 2025(घटती-घटना)।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी के नेतृत्व में …

Leave a Reply