जांच में हेराफेरी उजागर होने पर सीईओ ने किया बर्खास्त
दुर्ग , 22 अगस्त 2025 (ए)। दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत गोढ़ी सचिव महेश रात्रे पर अपने पद का दुरुपयोग कर 31 लाख 46 हजार रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध हुआ है। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने इस भ्रष्ट पंचायत सचिव को बर्खास्त कर दिया है। जांच के दौरान उजागर हुआ कि यह पूरा खेल महेश रात्रे ने पत्नी सरस्वती रात्रे के जनपद सदस्य रहते हुए किया है। इस मामले का खुलासा अप्रैल महीने में हुआ। महेश रात्रे के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद इस पर जांच के लिए धमधा जनपद सीएमओ को निर्देशित किया गया था। सीएमओ के जांच प्रतिवेदन में महेश रात्रे पर लगे आरोप को सही पाया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur