रायपुर,10 फरवरी 2022। ब्राउन शुगर लाकर छाीसगढ़ मे΄ खपाने वाले दो पैडलर्स को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो΄ युवक बनारस जाकर ब्राउन शुगर लाते थे। उनके पास से 63 हजार रुपए कीमती 21 ग्राम ब्राउन शुगर जत किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ और कॉल डिटेल्स के जरिए बनारस के डीलर की तलाश मे΄ है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
स्क्क पारुल माथुर ने नशे का सामान बेचने वालो΄ के खिलाफ नारकोटिस सेल बनाया है। टीम को शहर मे΄ गा΄जा सहित अन्य नशे का सामान बेचने वालो΄ पर नगर रखने और उनकी धर-पकड़ करने के निर्देश दिए गए है΄। टीम को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि एक युवक बनारस से यात्री बस मे΄ ब्राउन शुगर लेकर आ रहा है। टीम ने नेहरू चौक पर घेराब΄दी कर बस से उतरने वाले जरहाभाठा निवासी आकाश खरे को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उससे 21 ग्राम ब्राउन शुगर मिला।
पूछताछ मे΄ आकाश ने पुलिस को बताया वह मु΄गेली के धरमपुरा निवासी राहुल सि΄ह बहेलिया के कहने पर बनारस से ब्राउन शुगर लाया था। इसके एवज मे΄ उसे 10 हजार रुपए मिले थे। उसने बताया कि राहुल ड्रग्स लेने आएगा। इसके बाद पुलिस ने नेहरू चौक पर नाकाब΄दी की। थोड़ी देर मे΄ एिटवा से राहुल पहु΄चा तो पुलिस ने आकाश की निशानदेही पर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसकी एिटवा और तीन मोबाइल भी जत किए है΄। दोनो΄ युवको΄ के खिलाफ एनडीपीएस एट के तहत कार्रवाई की है।
Check Also
रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू
Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur