उदयपुर-झिरमिट्टी सड़क नवीनीकरण कार्य में आई तेजी,बीटी कार्य जारी
-संवाददाता-
अंबिकापुर,17 जून 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा गत रविवार को उदयपुर का औचक दौरा किया गया जहां उन्होंने उदयपुर-झिरमिट्टी सड़क नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस सड़क का संधारण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है जिसकी लंबाई लगभग चार किमी है। औचक निरीक्षण के दौरान सड़क संधारण कार्य में लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को नवीनीकरण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निरीक्षण के बाद सड़क के नवीनीकरण कार्य में तेजी आई है और सोमवार से सड़क पर बीटी कार्य चालू कर दिया गया है। आम जन की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदार को जल्द ही कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur