-संवाददाता-
अम्बिकापुर,28 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी के खाते में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। जिला मुख्यालय सूरजपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने विद्यालय को ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय 2026 के लिए जिला स्तरीय सम्मान से पुरस्कृत किया। यह सम्मान विद्यालय के प्राचार्य दिलीप तिवारी ने ग्रहण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी ने जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, विज्ञान और पर्यावरणीय स्थिरता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 91.20 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर स्कूल को 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। सम्मान प्राप्त करने के बाद प्राचार्य दिलीप तिवारी ने कहा,यह उपलब्धि स्कूल के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारा लक्ष्य केवल रेटिंग सुधारना नहीं, बल्कि बच्चों की आदतों में सकारात्मक और स्थाई बदलाव लाना है। राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि स्वच्छता और हरित विद्यालय मूल्यांकन में 5-स्टार रेटिंग मिलना पूरे विद्यालय परिवार और जिले के लिए गर्व की बात है। यह सभी स्टाफ और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों की जीत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur