Breaking News

कोरबा@ आधी रात एक सील दुकान के पास से पुलिस ने छापा मार कार्यवाही कर कबाड़ जब्त

Share


कोरबा,28 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
कोरबा जिले में जिला प्रशासन की ओर से सील की गई एक कबाड़ दुकान के पास अवैध कारोबार अभी भी जारी था। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से आधी रात छापा मारा। इस दौरान मौके से कबाड़ से भरे तीन वाहन जब्त किए गए और तीन कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए वाहनों में लोहे के बड़े पाइप और अन्य कबाड़ भरा हुआ था। वहीं गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं की सील की गई दुकान के बावजूद चोरी-छिपे कबाड़ की खरीद-फरोख्त कर रहे थे और इसे दूसरे जिले में भेजने की फिराक में थे। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। इस कार्यवाही में कबाड़ से भरे वाहन और कुछ लोगों को पकड़ा गया है एवं आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@हायर सेकेंडरी सरहरी को मिला ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय’ का पुरस्कार

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,28 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी …

Leave a Reply