Breaking News

Share

राजपुर@अवैध रूप से मोटर सायकल में 45 पांव अंग्रेजी शराब ले जा रहे दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-संवाददाता-
राजपुर,28 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली की शंकरगढ़ की ओर बाइक सवार दो व्यक्ति शराब लेकर जा रहे हैं पुलिस ने बाइक सवार आरोपियों को रोककर तलाशी ली तो पिट्ठू बैग में 45 पांव अवैध अंग्रेजी शराब रखे थे, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार दिनांक 27.01.26 को मुखबिर से सूचना मिली की मोटर सायकल चालक एक बैग में अंग्रेजी शराब भरकर एक व्यक्ति से पीठ में लादकर मोटर सायकल में पीछे बैठाकर शंकरगढ़ की ओर अवैध परिवहन करते जा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी राजपुर द्वारा तत्काल थाना स्टाफ़ के माध्यम से बूढ़ा बगीचा में घेरा बंदी कर मोटर साइकिल चालक (01) शिवप्रसाद पिता अमन साय उरांव 28 वर्ष एवं (02) ओमप्रकाश दिवान पिता सुखदेव दिवान 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कमारी थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर को चेक कर पूछ ताछ किया गया। आरोपियों को अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में रखने व परिवहन करने का वैधानिक दस्तावेज मांगा गया आरोपियान द्वारा कोई दस्तावेज का नहीं होना बताए जाने पर मोटर साइकिल क्रमांक ष्टत्र 30 ष्ट 1334 एवं कुल 45 पऊआ अंग्रेजी शराब 1. JAMMU Special Whiskey-180 ml 35 नग कीमत क्रह्य.120/- प्रति पौआ 2. Party Special-180 ml 10 नग कीमत क्रह्य.160/-प्रति पौआ कुल जुमला रकम क्रह्य 5800/- को आरोपियान के कब्जे से जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया! आरोपियान का यह कृत्य आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना में अपराध क्रमांक 18/2026 धारा-34(2) दर्ज कर आरोपीयान को आज दिनांक 28.01.26 को माननीय jmfc न्यायालय राजपुर में पेश किया गया है!


Share

Check Also

अम्बिकापुर@हायर सेकेंडरी सरहरी को मिला ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय’ का पुरस्कार

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,28 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी …

Leave a Reply