Breaking News

अम्बिकापुर@जमीन को लेकर नानी की हत्या,आरोपी नाती गिरफ्तार

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,28 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को जमीन को लेकर नाती ने इंट से नानी के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुन्दरिया लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम राता की रहने वाली थी। इसकी एक लडकी थी, जिसके दो बेटे हैं और तीन से चार वर्ष पूर्व बेटी की मौत हो गई है। सुन्दरिया एक स्थान का जमीन अपने बड़े नाती के नाम कर दी थी। छोटा नाती बाबूलाल को जमीन नहीं देना चाहती थी। दूसरे स्थान के जमीन भी बड़े नाती को दे देने की बात अक्सर कहती थी। इसी बात को लेकर छोटा नाती बाबूलाल से नानी से विवाद करता था। 26 जनवरी को जमीन को लेकर नानी व नाती के बीच विवाद हो गया। इस दौरान गुस्से में बाबूलाल ने इंट से नानी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद घर के कोने में रखे पेटी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भतीजा किशुन केरकेट्टा को घटना की जानकारी होने पर वह पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपी बाबुलाल किंडो पिता तिलसाय किंडो उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@हायर सेकेंडरी सरहरी को मिला ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय’ का पुरस्कार

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,28 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी …

Leave a Reply