खड़गवां,28 जनवरी 2026(घटती-घटना)। अंजन माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा चिरमिरी एवं आसपास के गांवों में सामुदायिक हित से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर इस पावन दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। समारोह के तहत कंपनी द्वारा 1,500 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए तथा आगामी दिनों में प्राथमिक विद्यालयों को 300 से अधिक ड्यूल डेस्क-बेंच उपलब्ध कराने की घोषणा की गई, जिससे क्षेत्र में शिक्षा और सामाजिक विकास के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता पुनः स्पष्ट होती है। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात, क्षेत्र के 23 विद्यालयों के प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल स्तर तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करना तथा उन्हें निरंतर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना है। विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के क्रम में अंजन माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि 31 जनवरी तक ड्यूल डेस्क-बेंच का वितरण किया जाएगा। इससे उन प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जहां वर्तमान में बच्चे कक्षा के दौरान जमीन पर टाट-पट्टी पर बैठने को मजबूर हैं। विद्यालयों द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोहों में भी अंजन माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने सहभागिता करते हुए विद्यार्थियों को मिठाइयाँ और स्कूल बैग वितरित किए,जिससे उत्सव का माहौल और अधिक आनंदमय हो गया।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने कहा,गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी की याद दिलाता है। इस प्रकार की पहलों के माध्यम से हम शिक्षा को सहयोग देने और चिरमिरी एवं आसपास के समुदायों में सकारात्मक और दीर्घकालिक प्रभाव डालने का प्रयास करते हैं। इन पहलों के माध्यम से अंजन माइंस प्राइवेट लिमिटेड स्थानीय समुदायों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करते हुए समावेशी एवं सतत विकास में निरंतर योगदान दे रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur