-संवाददाता-
अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री व बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू और समस्त माननीय सांसदों की उपस्थिति में सहभागिता की। बैठक के दौरान क्षेत्र की जनता, किसानों एवं व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखते हुए रेलवे प्रशासन के समक्ष निम्नलिखित महत्वपूर्ण माँगें एवं प्रस्ताव मजबूती से रखे। अंबिकापुर-दिल्ली (निजामुद्दीन) रेल सेवा का सप्ताह में न्यूनतम दो दिन नियमित संचालन सुनिश्चित किए जाने की माँग, जिससे सरगुजा क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी से बेहतर रेल संपर्क मिल सके। कमलपुर रेलवे स्टेशन पर अंबिकापुर-दुर्ग रेलगाड़ी को ठहराव प्रदान करने का निवेदन,जिससे क्षेत्र के सब्ज़ी उत्पादक किसानों एवं स्थानीय व्यापारियों को सीधा लाभ प्राप्त हो। विश्रामपुर एवं सूरजपुर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म तथा शेड की लंबाई बढ़ाने की माँग। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य विगत पाँच माह से लंबित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तत्काल तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश देने की माँग। शहडोल-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन अंबिकापुर से प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव,जिससे सरगुजा अंचल को मध्य भारत से सीधा रेल संपर्क मिल सके। अंबिकापुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन के शीघ्र नियमित परिचालन की माँग। पूर्व की सभी बैठकों में हुई चर्चाओं, लिए गए निर्णयों एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति पर आधारित बिंदुवार कार्यवाही विवरण उपलब्ध कराने का स्पष्ट आग्रह। सांसद सरगुजा श्री चिंतामणि महाराज ने पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों का अपेक्षित अनुपालन न होने पर कड़ी असंतुष्टि व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि भविष्य में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आगामी बैठकों का बहिष्कार करने पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे महाप्रबंधक द्वारा इस स्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए सभी लंबित विषयों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur