-संवाददाता-
अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एनजीओ द्वारा संचालित बालगृह में कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी सेवाएं समाप्त किए जाने की आशंका को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सेवाएं यथावत रखने की मांग की है। कर्मचारियों ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से अनाथ, निराश्रित एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सेवा पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करते आ रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी काल का उल्लेख करते हुए कहा कि उस कठिन समय में, जब पूरा देश भय और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था, तब भी उन्होंने अपने परिवारों से दूर रहकर बालगृह में बच्चों की देखभाल की। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना काल में कई महीनों तक वे बालगृह परिसर में ही रहकर बच्चों की सुरक्षा, भोजन, इलाज, शिक्षा और मानसिक देखभाल की जिम्मेदारी निभाते रहे। इस दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों को कभी अकेला नहीं छोड़ा। अब कर्मचारियों ने आशंका जताई है कि उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं, जिससे उनके परिवारों के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। साथ ही, इसका सीधा असर बालगृह में रह रहे बच्चों की देखरेख और व्यवस्थाओं पर भी पड़ेगा, क्योंकि वर्तमान कर्मचारी इस कार्य में प्रशिक्षित और अनुभवी हैं। कर्मचारियों ने कलेक्टर से मांग की कि उनके अनुभव, सेवा और त्याग को ध्यान में रखते हुए एनजीओ संचालित बालगृहों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को यथावत सेवा में रखा जाए, ताकि बच्चों की देखभाल व्यवस्था प्रभावित न हो। इस दौरान बड़ी संख्या में बालगृह कर्मचारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur