कोरिया/पटना,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखार में आज तृतीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना, विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं भावनात्मक प्रगति पर चर्चा करना, शिक्षा से जुड़ी शासकीय योजनाओं की जानकारी देना तथा स्कूल और घर के बीच शिक्षा को लेकर मजबूत संवाद विकसित करना रहा, कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। यह आयोजन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री संजय चिकंजुरी एवं श्री नंद प्रजापति की उपस्थिति में, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुष्पा सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के परीक्षा प्रभारी गोरेलाल पैकरा ने अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की विस्तार से विवेचना करते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर, उपलब्धियों एवं सुधार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। प्राचार्य महोदया ने बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु पालकों से बच्चों को नियमित अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराने एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय चिकंजुरी ने विद्यार्थियों को नियमित विद्यालय आने, अनुशासन का पालन करने एवं लगन के साथ अध्ययन करने का प्रेरक संदेश दिया। वहीं वरिष्ठ व्याख्याता राजेश पाण्डेय ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को अनुशासन, समयपालन एवं सकारात्मक सोच अपनाने की सीख दी।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ व्याख्याता सुनील कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रीमती रेखा जायसवाल, कविता नामदेव, बसंतलाल कुजूर, दीपा साहू, राजेश भगत, लक्ष्मण साय, अर्चना गुप्ता, कल्पना दवे, संगीता तिग्गा, सुशीला ठाकुर, गीता सिंह, रत्ना मिश्रा, सौरभ साहू सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे, मेगा बैठक के माध्यम से विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में समाज की भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसे उपस्थित पालकों ने सराहनीय बताया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur