Breaking News

सूरजपुर@ घटिया सड़क निर्माण की शिकायत पर सीएम ने दिए सख्त निर्देश

Share


विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सीएम साय
सूरजपुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सूरजपुर आगमन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. शुक्ला के निवास पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सौजन्य मुलाकात आयोजित की गई, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आम नागरिकों से सीधे संवाद किया। बैठक के दौरान रामानुजनगर क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा कराए जा रहे लगभग 50 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण योजना में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
घटिया गुणवत्ता को लेकर गंभीर आरोप : वरिष्ठ कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि रामानुजनगर नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता अत्यंत खराब है, सड़क निर्माण इस कदर कमजोर किया जा रहा है कि निर्माण पूर्ण होने से पहले ही गिट्टियां उखड़ने लगी हैं, शिकायत में यह भी बताया गया कि भुगतान की प्रक्रिया पूरी होने तक सड़क को सही दर्शाने के उद्देश्य से डामरीकरण और इमर्शन किया जा रहा है, जिससे वास्तविक गुणवत्ता छिपाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने जताई कड़ी नाराजगी : मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी स्थिति में घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाएं, वहां निर्माण कार्य तत्काल बंद कराया जाए तथा संबंधित विधायक एवं जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत दर्ज कराई जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पैसा सरकार का नहीं,जनता की गाढ़ी कमाई का है। यह संपत्ति जनता की है और इसका लाभ भी जनता को ही मिलना चाहिए। इसलिए विकास कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। ‘
जनता में बढ़ा भरोसा : मुख्यमंत्री के सख्त रुख और स्पष्ट निर्देश के बाद क्षेत्रवासियों में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्यों को लेकर विश्वास बढ़ा है, लोगों को उम्मीद है कि अब सड़क,भवन और अन्य निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी,स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और विकास कार्य वास्तव में जनता के हित में पूरे होंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply