स्वास्थ्य सुविधाओं,साफ-सफाई व मूलभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सूरजपुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) प्रतापपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रतापपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं सहित साफ-सफाई,विद्युत व्यवस्था,पेयजल आपूर्ति, भवन की स्थिति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तृत जायजा लिया गया,निरीक्षण के समय बीएमओ प्रतापपुर,एई इलेक्टि्रक,एसडीओ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी),एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) एवं एसडीओ आरईएस उपस्थित रहे।
व्यवस्थाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
एसडीएम ने अस्पताल परिसर में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं, ओपीडी,वार्डों,दवा वितरण कक्ष,स्वच्छता व्यवस्था तथा बिजली-पानी की स्थिति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक सुधार कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एसडीएम
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि आम नागरिकों को बेहतर और सुचारु स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,उन्होंने निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान चिन्हित कमियों को शीघ्र दूर किया जाए तथा सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें,ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जल्द सुधार के निर्देश
एसडीएम ने संबंधित विभागों को अस्पताल में आवश्यक मरम्मत,विद्युत व्यवस्था सुधार, पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने एवं स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए समय-सीमा तय कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है,जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur