Breaking News

चंडीगढ़@धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर कर रहे कालनेमि : योगी

Share


चंडीगढ़,22 जनवरी २०२६। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ कालनेमि धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत स्थित बाबा नागे धाम में सिद्ध बाबा बुद्धनाथ महाराज एवं अन्य सिद्ध योगियों की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि सनातन धर्म बहुत विशाल है। इसे कमजोर करने वाली ताकतों से सचेत रहते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक योगी, संत और संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। संन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती, उसका धर्म ही उसकी संपत्ति और राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है। अगर कोई राष्ट्र के स्वाभिमान को चुनौती देता है तो हमें खुलकर उसके सामने खड़ा होना चाहिए। धर्म केवल वेश या शब्दों में नहीं, बल्कि आचरण में दिखाई देना चाहिए। उन्होने कहा कि धर्म के विरुद्ध आचरण करने वाले तत्व न केवल सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचाते हैं।


Share

Check Also

हरिद्वार@गायत्री मंत्र जन-जन की चेतना और राष्ट्र परिवर्तन की शक्ति : अमित शाह

Share हरिद्वार,22 जनवरी 2026। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पंडित …

Leave a Reply