Breaking News

अम्बिकापुर@कंपनी बाजार में सब्जी विक्रेताओं में हिंसक झड़प

Share


दोनों पक्षों से 8 नामजद पर केस
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। शहर के कंपनी बाजार स्थित सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना 20 जनवरी की सुबह की है। थोक सब्जी विक्रेता राजेन्द्र साहू ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह करीब 8.30 बजे कंपनी बाजार में अपने पुत्र प्रियांशु गुप्ता के साथ सब्जी बिक्री कर रहा था। इसी दौरान एक महिला किसान सब्जी लेकर आई,जिससे मोलभाव चल रहा था। आरोप है कि गोधनपुर निवासी उपेन्द्र सौण्डिक,डिल्लू सौण्डिक, जवाहिर सौण्डिक,आकाश सौण्डिक सहित अन्य लोगों ने किसान को भडकाया। मना करने पर सभी ने एकराय होकर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। राजेन्द्र साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
दुकान में घुसकर मारपीट और लूटे रुपए
वहीं दूसरे पक्ष से दुल्लू सब्जी भंडार के संचालक उपेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को एक महिला सूरन सब्जी का सैंपल दिखाकर गई थी और अगले दिन माल लाने की बात तय हुई थी। 20 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे महिला लगभग 2 क्विंटल सूरन सब्जी लेकर दुकान पहुंची। आरोप है कि पड़ोसी दुकानदार राजेन्द्र साहू ने जबरन सब्जी कम कीमत में लेकर अधिक दाम में किसी अन्य को बेच दी। इस पर सवाल करने पर राजेन्द्र और उसके बेटे ने विवाद शुरू कर दिया। बीच-बचाव कर रहे जवाहर प्रसाद गुप्ता के साथ भी गाली-गलौज और डंडे से मारपीट की गई। उपेन्द्र गुप्ता के अनुसार, जब वे घटना की सूचना देने थाने गए,तब पीछे से प्रिंस गुप्ता,प्रियांशु गुप्ता,सूरज गुप्ता और अंकित सोनी दुकान में घुस आए और आकाश गुप्ता के साथ मारपीट की,दुकान का शीशा तोड़ा,सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक तराजू को नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही काउंटर में रखे सब्जी बिक्री के 30 से 40 हजार रुपये लूटकर ले गए और सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 309(6), 324(4), 331(5), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply