-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जमीन बिक्री और कलेक्टर परमिशन दिलाने के नाम पर 13 लाख 30 हजार 870 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर जांच के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में बिलासपुर चौक निवासी 36 वर्षीय दीपक कुमार अग्रवाल ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त के अनुसार मठपारा निवासी दिनेश गुप्ता,दरिमा निवासी जीतू घासी,अमगांव (लुण्ड्रा) निवासी सूरज घासी, फतीराम घसिया,ग्राम चिरगा निवासी सोहर,नईहर साय उर्फ केन्दू एवं दशमेत ने उसे ग्राम मोहरा एवं अमगांव, तहसील लुण्ड्रा क्षेत्र में शासकीय भूमि दिखाकर कलेक्टर परमिशन के माध्यम से 6 एकड़ भूमि दिलाने का भरोसा दिया था। आरोप है कि विश्वास में लेने के लिए आरोपियों ने 60 डिसमिल भूमि का अधिकार अभिलेख भी दिखाया। कलेक्टर परमिशन कराकर भूमि दिलाने के एवज में आरोपियों ने पीडि़त से अलग-अलग किश्तों में कुल 13,30,870 रुपये ले लिए। इसके बावजूद न तो भूमि का वैधानिक परमिशन कराया गया और न ही तय समय में रकम वापस की गई। पीडि़त ने बताया कि पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। इसके बाद थाना लुण्ड्रा में शिकायत पर आरोपियों ने 45 दिनों के भीतर पूरी राशि लौटाने का लिखित आश्वासन दिया। तय अवधि बीतने के बाद सिर्फ 50 हजार रुपये ही लौटाए गए। शेष राशि 15 दिन में देने का वादा किया गया, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। आवेदक का कहना है कि पिछले एक वर्ष से उसे लगातार घुमाया जा रहा है और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur