राजीव गांधी पीजी कॉलेज व मुहिम फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन,नैतिकता व उद्देश्य पर मंथन
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में मुहिम फाउंडेशन फॉर पार्टिसिपेटरी एक्शन एंड ट्रांसफॉर्मेशन के सहयोग से युवा संवाद श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा,नैतिकता,जीवन के उद्देश्य और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक और प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एसवीकेएम नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज,बैंगलोर के प्राध्यापक आनंद प्रकाश उपस्थित रहे। उन्होंने ‘मूल्य-आधारित शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन’ विषय पर संवाद करते हुए छात्रों से जीवन, समाज और नैतिकता से जुड़े सवालों पर खुली चर्चा की। आनंद ने कहा कि शिक्षा केवल व्यावसायिक सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सोच को व्यापक बनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शक्ति रखती है। उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और सार्थक उद्देश्य को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। संवाद का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ,जिसमें छात्रों ने शिक्षा,स्वतंत्रता, सामाजिक जिम्मेदारियों और समकालीन मुद्दों पर प्रश्न किए। विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत आकांक्षाओं और सामाजिक दायित्वों के बीच संतुलन पर भी अपने विचार रखे। अपने उद्घाटन संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिन्हा ने छात्रों से आत्म-खोज और आत्मनिरीक्षण की यात्रा शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अपने विशिष्ट उद्देश्य की पहचान ही सशक्त नेतृत्व की नींव है। सोशल इनोवेशन एवं कम्युनिटी एंगेजमेंट सेल के समन्वयक डॉ. दीपक सिंह ने समापन संबोधन में कहा कि शिक्षा हमें सोचने, सवाल करने और नए दृष्टिकोण अपनाने की स्वतंत्रता देती है। उन्होंने छात्रों को सतत सीखने और समाज से जुड़े रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ. कामिनी (सहायक प्राध्यापक) और डॉ. ब्रजेश कुमार (विभागाध्यक्ष, विधि विभाग) की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की। मुहिम फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक ऋषिकेश ठाकुर ने कहा कि युवा संवाद श्रृंखला का उद्देश्य युवाओं में आलोचनात्मक सोच,नैतिक नेतृत्व और सामाजिक चेतना को विकसित करना है,ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक बन सकें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur