Breaking News

अम्बिकापुर@ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 1.77 लाख की ठगी,म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार

Share

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने म्यूल अकाउंट धारक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी 2025 को नितिश टोप्पों निवासी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ‘डॉक्टर सेट’ नामक कंपनी से सामान मंगाया था। इसके बाद अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर स्वयं को कंपनी प्रतिनिधि बताते हुए स्कीम का झांसा दिया गया और अलग-अलग किश्तों में कुल 1 लाख 77 हजार 903 रुपये की ठगी कर ली गई। नितिश द्वारा साइबर फ्रॉड पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच में सामने आया कि ठगी की रकम एचडीएफसी बैंक के एक खाते में प्रथम लेयर में ट्रांसफर की गई, जहां से आहरण और अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया। यह खाता असीम रॉय (35 वर्ष), निवासी कमारहाटी, उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) के नाम पर दर्ज पाया गया। पुलिस ने आरोपी को थाना बुलाकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसके स्टूडियो की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति ने उसके खाते में ऑनलाइन रकम डिपॉजिट कराई थी, जिसे वह एटीएम से निकालकर उसे देता था। कुछ रकम अन्य खातों में भी ट्रांसफर की गई थी। आरोपी ने ठगी की रकम में से 25 हजार रुपये अपने पास रखना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक ओप्पो मोबाइल फोन, आधार कार्ड की प्रति और 25 हजार रुपये नकद जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply