सुपर-30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार तथा सुप्रसिद्ध लेखक श्री नीलोत्पल मृणाल युवाओं का करेंगे मार्गदर्शन
अम्बिकापुर,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग एवं जिला प्रशासन सरगुज़ा के संयुक्त तत्वावधान में 22 जनवरी 2026 को प्रातः 11ः00 बजे अम्बिकापुर के कलाकेन्द्र मैदान में ‘युवा उड़ान 2026’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान मंच, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा,यातायात, चिकित्सा, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।इस दौरान एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, सम्बंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के विधायक श्री प्रबोध मिंज, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल श्री अनुराग सिंहदेव, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर,महापौर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्रीमती मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, सभापति नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव उपस्थित रहेंगे।
युवाओं के कैरियर मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास एवं साहित्यिक चेतना के विस्तार के उद्देश्य से ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़, विकसित सरगुजा-युवा उड़ान 2026’ आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गणितज्ञ, शिक्षाविद एवं सुपर-30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार तथा सुप्रसिद्ध लेखक एवं कवि श्री नीलोत्पल मृणाल मुख्य मार्गदर्शक के रूप में युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य युथ आइकॉन भी कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं को कैरियर, शिक्षा एवं जीवन कौशल से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur