Breaking News

अम्बिकापुर@ अंबिकापुर के गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक की सडक होगी फोरलेन,61.34 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति

Share


अम्बिकापुर,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
शहर के सबसे व्यस्त मार्ग गांधी चौक-रेलवे स्टेशन रोड को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 61.34 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। 5.54 किलोमीटर लंबा यह मार्ग अब चार लेन में तब्दील होगा, जिससे शहर को जाम और दुर्घटनाओं से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यह परियोजना वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल की गई है और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अनुसार यह कार्य वन टाइम इंप्रूवमेंट योजना का हिस्सा है। इससे पूर्व एनएच 43 पर किमी 375.60 से 385.70 व किमी 433.85 से 437.67 तक कुल लंबाई 13.92 किमी हेतु 44.82 करोड़ की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग को प्रदान की गई है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के खंड किमी 375.60 से 380.60 (लगभग 5 किमी) के लिए 15.31 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अब यह राशि एनएच विंग द्वारा पीडब्ल्यूडी को डेस्कोप कर उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्वीकृति के बाद अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन से गांधी चौक तक फोर लेन सडक निर्माण कार्य के लिए अलग से राज्य सरकार द्वारा 61.34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
पारदर्शी होगी निविदा प्रक्रिया
निर्माण कार्य शुरू करने से पहले तकनीकी स्वीकृति और 90 प्रतिशत बाधा-रहित भूमि उपलब्ध होना अनिवार्य होगा। पीडब्ल्यूडी ने स्पष्ट किया है कि निविदा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और निर्माण कार्य में गुणवत्ता, समय-सीमा और मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
जनता और यातायात पर सीधा असर
फोरलेन बनने से रेलवे स्टेशन क्षेत्र, गांधी चौक और आसपास के व्यापारिक इलाकों में यातायात सुगम होगा। रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और भारी वाहनों की आवाजाही सुरक्षित हो सकेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply