मौनी अमावस्या की घटना को सनातन परंपरा पर आघात बताया
-संवाददाता-
अम्बिकापुर,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज माघ मेले में शाही स्नान के लिए जा रहे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और उनके दल के संतों के साथ उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा की गई कथित अभद्रता के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने प्रेसवार्ता आयोजित की। कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को सनातन परंपरा के खिलाफ बताते हुए केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने दल के साथ संगम स्नान के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें आगे बढऩे से रोका। आरोप है कि इस दौरान बुजुर्ग संतों के साथ मारपीट की गई, उनकी चुटियां खींची गईं और आक्रामक व्यवहार के कारण शंकराचार्य द्वारा उपयोग किए जा रहे रथ की सनातन धर्म से जुड़ी छतरी भी टूट गई। मारपीट में घायल कई संतों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस ने कहा कि घटना के बाद से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 18 जनवरी से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक न तो उनसे माफी मांगी गई है और न ही उनके स्नान की कोई व्यवस्था की गई। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकारों की मंशा पर सवाल उठाए। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि शंकराचार्य के साथ जो व्यवहार हुआ, वैसा न औरंगजेब के समय हुआ और न ही अंग्रेजों के दौर में। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 के चुनाव से पहले भाजपा ने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने और गौवध बंद करने का वादा किया था,लेकिन सत्ता में आने के बाद वह इससे पीछे हट गई। गौ रक्षा के मुद्दे पर आवाज उठाने के कारण शंकराचार्य भाजपा सरकार के निशाने पर हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा की गई यह कार्रवाई सनातन परंपरा पर काला धब्बा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संतों और धर्म का उपयोग केवल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करती है,और जो संत सनातन परंपरा को बचाने की बात करते हैं, उन्हें चुनौती मानकर दबाया जाता है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मो. इस्लाम ने कहा कि भाजपा सभी धर्मों की विरोधी है और उसे सिर्फ सत्ता से मतलब है। एक ओर गौ रक्षा की मांग करने वाले शंकराचार्य से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बीफ कंपनियों से चंदा लिया जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह धंजल ने कहा कि शंकराचार्य के साथ किया गया व्यवहार हिंदू धर्म के मामले में भाजपा का असली चेहरा उजागर करता है। प्रेसवार्ता में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,रामविनय सिंह,अनूप मेहता, गुरूप्रीत सिंह सिद्धू,नरेंद्र विश्वकर्मा,जमील खान,चंद्रप्रकाश सिंह,रजनीश सिंह,सोहन जायसवाल,अमित सिन्हा,अमित सिंह, अविनाश कुमार और विकास शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur