चिरमिरी एवं आसपास के क्षेत्रों में 1,000 से अधिक शीतकालीन सामग्री का वितरण
विद्यालयों के बच्चों को हुडी जैकेट,ग्रामीणों को कंबल देकर सर्दी से राहत
चिरमिरी,21 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चिरमिरी नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में शीतकालीन राहत सामग्री वितरण का व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कंपनी द्वारा 1,000 से अधिक जरूरतमंद बच्चों और ग्रामीणों को शीतकालीन सामग्री प्रदान की गई, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें सुरक्षा और राहत मिल सके,इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में ग्रामीण परिवारों एवं स्कूली विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना रहा।
कंपनी की पहल को मिली सराहना
इस मानवीय पहल का अभिभावकों,ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खुले दिल से स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सर्दी के मौसम में यह सहायता किसी वरदान से कम नहीं है,स्थानीय लोगों ने अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने वाला सराहनीय कदम बताया।
कंपनी प्रतिनिधि का वक्तव्य
इस अवसर पर अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने कहा ग्रामीणों को कंबल और विद्यार्थियों को हुडी जैकेट प्रदान करना क्षेत्र के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को दर्शाता है, हमें आशा है कि यह पहल समुदाय के लिए गर्माहट,आराम और सकारात्मक अनुभूति लेकर आएगी, उन्होंने आगे कहा कि कंपनी भविष्य में भी शिक्षा,स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यों में निरंतर सहयोग करती रहेगी।
सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बनी पहल
अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की यह पहल न केवल जरूरतमंदों को सर्दी से राहत प्रदान करने में सहायक बनी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि औद्योगिक संस्थान यदि समाज के साथ जुड़कर कार्य करें तो विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकता है।
11 विद्यालयों में विद्यार्थियों को हुडी जैकेट का वितरण
कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों को हुडी जैकेट वितरित की गईं, ताकि ठंड के मौसम में बच्चों की नियमित पढ़ाई प्रभावित न हो,यह वितरण 8 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 11 शासकीय विद्यालयों में किया गया, जिन ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्रों में वितरण हुआ,मुकुंदपुर,मेरो, आमाडांड,डूबछोला,कादरेवान, बरमपुर, मझोली, भुकभुकी, एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र विद्यालय परिसरों में बच्चों के चेहरों पर जैकेट पाकर खुशी स्पष्ट दिखाई दी।
ग्रामीणों को कंबल देकर दी सर्दी से सुरक्षा
विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय जरूरतमंद ग्रामीणों को भी कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड के मौसम में बुजुर्गों, महिलाओं और श्रमिक परिवारों को राहत मिल सके, ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष सर्दी अधिक पड़ रही है और ऐसे समय में यह सहायता उनके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।
जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की रही सक्रिय सहभागिता
वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं,ग्राम सरपंच, पंचायत सचिव,ग्रामीणजन एवं अंजन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने में स्थानीय प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन का भी सहयोग रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur