जांजगीर-चांपा, 21 जनवरी 2026। जिले से संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां सहकर्मी महिला कर्मचारी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने के मामले में डिप्टी डायरेक्टर एलएम भगत के खिलाफ चांपा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, एलएम भगत जांजगीर जिले में कृषि विभाग के उप संचालक के पद पर पदस्थ थे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया और शारीरिक रूप से भी अनुचित व्यवहार किया। बता दें कि एलएम भगत का एक माह पहले ही जांजगीर से रायगढ़ जिले में तबादला हुआ है, जहां वे वर्तमान में पदस्थ हैं।पीडि़त महिला कर्मचारी ने करीब दो माह पहले इस मामले की शिकायत जांजगीर कलेक्टरऔर एसपी से की थी। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि डिप्टी डायरेक्टर एलएम भगत लंबे समय से प्रताडि़त कर रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने तत्काल संज्ञान लिया और जांच टीम गठित की। टीम ने महिला कर्मचारी के बयान, उपलब्ध साक्ष्य और परिस्थितिजन्य तथ्यों की गहन जांच की। जांच के दौरान आरोपों की पुष्टि हुई। इस मामले में एसपी विजय पांडे ने कहा, जांच रिपोर्ट के आधार पर चांपा थाने में डिप्टी डायरेक्टर एलएम भगत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी वर्तमान में रायगढ़ जिले में पदस्थ हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur