Breaking News

रायपुर@पीडब्लयूडी का ओपन चैलेंज,31 जनवरी तक प्रदेश की सड़कों को बनाएंगे गड्ढामुक्त..! जनता से मांगा सहयोग

Share


रायपुर, 21 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति को लेकर लगातार उठ रही शिकायतों के बीच क्कह्वड्ढद्यद्बष् ङ्खशह्म्द्मह्य ष्ठद्गश्चड्डह्म्ह्लद्वद्गठ्ठह्ल ने एक बड़ा और साहसिक कदम उठाया है। विभाग ने गड्ढामुक्त सड़कों को लेकर ओपन चैलेंज देते हुए स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी तक पीडब्लयूडीके अधीन आने वाली सभी सड़कों से गड्ढों का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। यह पहली बार है जब प्रदेश में पीडब्लयूडीने इस तरह सार्वजनिक चुनौती देते हुए सीधे जनता को निगरानी में शामिल किया है। पीडब्लयूडीने पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आधिकारिक पब्लिक पेज शुरू किए हैं। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि छत्तीसगढ़ के किसी भी हिस्से में पीडब्लयूडीद्वारा निर्मित सड़क पर गड्ढा नजर आए, तो उसकी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा करें। इससे संबंधित इंजीनियर और अधिकारी तुरंत उस शिकायत तक पहुंच सकेंगे। पीडब्लयूडीका कहना है कि शिकायत मिलने के बाद दो विकल्पों में से एक पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी—या तो गड्ढा बनने का कारण सार्वजनिक रूप से बताया जाएगा, या फिर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। विभाग के अनुसार, अब सड़कों की खराब स्थिति को नजरअंदाज करने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। बता दें कि प्रदेश में इस समय करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का काम तेज़ी से चल रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply