जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक संपन्न,कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय
सूरजपुर,20 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री शशि सिंह के नेतृत्व में साधु सेवा राम कुंज,सूरजपुर में आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों सहित जिले के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की सक्रिय सहभागिता रही, बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त बनाना,जमीनी स्तर पर कांग्रेस को पुनः सक्रिय करना तथा वर्तमान ज्वलंत जन समस्याओं को लेकर आगे की रणनीति तय करना रहा।
संगठन सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री शशि सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सभी पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने स्पष्ट किया कि ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा,तभी कांग्रेस की नीतियां आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंच सकेंगी,उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन विस्तार को प्राथमिकता दें तथा आम नागरिकों की समस्याओं को मजबूती से उठाएं। मनरेगा एवं एसआईआर को लेकर हुआ गंभीर मंथन : बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत मजदूरी भुगतान में हो रही देरी,काम की कमी एवं ग्रामीण बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई,इसके साथ ही एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन/संबंधित विषय) को लेकर भी पदाधिकारियों ने चिंता व्यक्त की और इस मुद्दे पर आगामी दिनों में आंदोलनात्मक कार्यक्रम तय करने पर विचार-विमर्श किया गया, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते ग्रामीण, गरीब एवं कमजोर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है, जिसे लेकर पार्टी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय
बैठक के दौरान कई प्रमुख पदाधिकारी एवं हाल ही में नियुक्त नेता अनुपस्थित रहे, जो संगठन के भीतर चर्चा का विषय बने रहे,विशेष रूप से नव नियुक्त शहर अध्यक्ष सहित कई ब्लॉक अध्यक्षों की गैरमौजूदगी को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा गया,कुछ नेताओं ने इसे संगठनात्मक अनुशासन से जोड़ते हुए गंभीर विषय बताया, सूत्रों के अनुसार, अनुपस्थित पदाधिकारियों की जानकारी जिला नेतृत्व द्वारा संज्ञान में ली गई है तथा आने वाले समय में इस विषय पर आवश्यक निर्णय लिया जा सकता है।
आगामी रणनीति पर हुआ मंथन
बैठक के अंतिम चरण में आगामी जनसंपर्क अभियानों, आंदोलनात्मक कार्यक्रमों एवं संगठन विस्तार को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से मतभेद भुलाकर पार्टी हित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे…
बैठक में अखिलेश प्रताप सिंह, संजय दोषी, मेहंदी यादव, लवकेश गुर्जर, महेंद्र साहू मेही (वरिष्ठ कांग्रेस नेता) सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur