Breaking News

अम्बिकापुर@ स्कूलों में ‘न्यूज डेस्क’ स्थापित,बच्चों में बढ़ेगा सामान्य ज्ञान व अध्ययन स्तर

Share


अम्बिकापुर,20 जनवरी 2026 (घटती-घटना)।
सरगुजा जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देने हेतु कलेक्टर अजीत बसंत द्वारा एक प्रेरणादायी एवं अभिनव पहल की शुरुआत की गई है। हाल ही में आयोजित टीएल बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए जिले के सभी शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में ‘न्यूज़ डेस्क’ स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में नियमित रूप से समाचार पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से विद्यार्थियों में पठन-पाठन की रुचि विकसित होगी,साथ ही वे समसामयिक घटनाओं से जुड़े रहेंगे। इससे बच्चों के सामान्य ज्ञान, भाषायी दक्षता, विचार शक्ति तथा विश्लेषणात्मक सोच में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पहल बच्चों को जागरूक और आत्मविश्वासी बनाने में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लखनपुर ने इस पहल को सफलतापूर्वक लागू करते हुए एक मिसाल पेश की है। विद्यालय की प्राचार्य रंजना श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिसर में आकर्षक ढंग से न्यूज़ डेस्क बॉक्स स्थापित किया गया है। विद्यालय में छात्राएं अब नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ रही हैं, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ देश-दुनिया की गतिविधियों, विज्ञान,खेल,राजनीति,संस्कृति एवं सामाजिक घटनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर रही हैं। इस नवाचार की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी की गई है, जिसमें यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छात्राएं पूरे उत्साह के साथ इस गतिविधि में भाग ले रही हैं। प्राचार्य रंजना श्रीवास्तव ने बताया कि न्यूज़ डेस्क शुरू होने के बाद छात्राओं में समाचार पढऩे की नियमित आदत विकसित हो रही है तथा वे कक्षा में समाचारों पर चर्चा कर अपनी समझ और संवाद कौशल को बेहतर बना रही हैं। कलेक्टर की यह पहल जिले के अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है। शिक्षा विभाग द्वारा इसे नियमित और सतत रूप से लागू किए जाने पर सरगुजा जिले का शैक्षणिक वातावरण अधिक सशक्त, जागरूक और ज्ञानवर्धक बनने की पूरी संभावना है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply