- भाजपा सरकार और प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन,कलेक्टर कार्यालय का घेराव
- जनता की आवाज बुलंदःआम सभा के बाद कांग्रेस का कलेक्टर कार्यालय घेराव
- जनसमस्याओं पर फूटा कांग्रेस का आक्रोश, कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन
- मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन,आम सभा के बाद प्रशासन को घेरा
- जनता की अनसुनी शिकायतों पर कांग्रेस का निर्णायक संघर्ष,कलेक्टर कार्यालय घेराव

मनेंद्रगढ़,20 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में व्याप्त गंभीर जनसमस्याओं, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा जिला प्रशासन की कथित उदासीन कार्यप्रणाली के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सोमवार को एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया,आम सभा के उपरांत कांग्रेस नेताओं,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने संगठित रूप से कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर अपना तीव्र विरोध दर्ज कराया, कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में जनाक्रोश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जनता से जुड़े मुद्दों पर तत्काल,ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग की।

घटती घटना की खबर से हिली सियासत, मैदान में उतरे डॉ. विनय जायसवाल
क्षेत्र के चर्चित समाचार पत्र घटती घटना में प्रकाशित खबर ने जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है। खबर के बाद लंबे समय से राजनीतिक रूप से शांत नजर आ रहे पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल अचानक पूरी आक्रामकता के साथ मैदान में उतर आए हैं, उनकी सक्रियता में आया तेज उछाल अब सत्ता पक्ष के लिए नई चुनौती बनता नजर आ रहा है, जिस नेता को लेकर यह चर्चा चल रही थी कि उनकी क्षेत्रीय पकड़ कमजोर पड़ रही है, वही डॉ. विनय जायसवाल अब सड़कों पर सरकार को घेरते दिखाई दे रहे हैं,राजनीतिक हलकों में इसे सीधे तौर पर ‘घटती घटना इफेक्ट’ माना जा रहा है।
प्रशासनिक संवेदनशीलता समाप्त हो चुकी है : अशोक श्रीवास्तव
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में प्रशासनिक संवेदनशीलता लगभग समाप्त हो चुकी है, उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की शिकायतों पर न तो गंभीरता से संज्ञान लिया जा रहा है और न ही समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जा रहा है, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज का आम सभा और कलेक्टर कार्यालय घेराव प्रशासन के लिए अंतिम चेतावनी है, अब जनता अन्याय और लापरवाही को और बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह आंदोलन कांग्रेस नहीं,जनता की आवाज़ है : गुलाब कमरों
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल विशेष का नहीं बल्कि जिले की जनता की सामूहिक पीड़ा का प्रतीक है, उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों को न्याय नहीं मिलेगा, किसानों की समस्याएं हल नहीं होंगी, मजदूरों और कर्मचारियों के अधिकार सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
चुप्पी टूटी,अब सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान
घटती-घटना द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के बाद पूर्व विधायक ने अपनी वर्षों की चुप्पी तोड़ते हुए साफ संकेत दे दिया है कि अब वे सिर्फ दर्शक नहीं रहेंगे। कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आयोजित घेराव कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि डॉ. जायसवाल अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं,घेराव के दौरान उन्होंने मंच से तीखे शब्दों में कहा कि यह सरकार जनता को गुमराह कर सत्ता में बैठी है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है,लेकिन सरकार जश्न मना रही है, उनके तेवरों में स्पष्ट गुस्सा और राजनीतिक आक्रोश झलकता नजर आया।
आंदोलन और तेज होने के संकेत
आम सभा एवं कलेक्टर कार्यालय घेराव के माध्यम से कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि भाजपा सरकार और जिला प्रशासन जनसमस्याओं की अनदेखी करता रहा,तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और अधिक तीव्र,व्यापक और निर्णायक रूप लेगा, जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक आम नागरिकों को उनका हक और न्याय नहीं मिल जाता।
जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही भाजपा सरकार : श्रीमती महंत
आम सभा को संबोधित करते हुए कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में आम जनता की बुनियादी समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर किया जा रहा है, किसानों को विभिन्न नीतियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है, अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घर उजाड़े जा रहे हैं, दूषित पेयजल के कारण लोगों की जान जा रही है,बिजली कटौती ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है,ये सभी घटनाएं शासन और प्रशासन की विफलता को उजागर करती हैं। कांग्रेस जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर संघर्ष करती रहेगी।
युवाओं का भविष्य दांव पर : नीरज पांडे
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, रोजगार के अवसर लगातार कम हो रहे हैं,परीक्षाओं में अनियमितता बढ़ रही है और युवा वर्ग हताश होता जा रहा है,उन्होंने कहा कि आम सभा और घेराव में युवाओं की बड़ी भागीदारी यह दर्शाती है कि अब युवा वर्ग अन्याय के खिलाफ खामोश नहीं रहेगा।
केवल आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए : सौरव मिश्रा
मनेंद्रगढ़ शहर ब्लॉक अध्यक्ष सौरव मिश्रा ने कहा कि आम सभा के बाद किया गया कलेक्टर कार्यालय घेराव यह स्पष्ट संदेश देता है कि जनता अब केवल आश्वासन नहीं,बल्कि वास्तविक समाधान चाहती है, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन और अधिक व्यापक व उग्र रूप ले सकता है।
बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताव कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस जनआंदोलन में प्रमुख रूप से कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों एवं विनय जायसवाल,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे,विधायक प्रत्याशी रमेश सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल,राजकुमार केसरवानी,मनेंद्रगढ़ शहर ब्लॉक अध्यक्ष सौरव मिश्रा,मनेंद्रगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष रामनरेश पटेल,चिरमिरी ब्लॉक अध्यक्ष शिवांश जैन,खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर कमरों, जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष अंकुर सिंह,कोटाडोल ब्लॉक अध्यक्ष रामू सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूमा चटर्जी एवं निर्मला चतुर्वेदी,आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमोल सिंह,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
दूषित पानी और बिजली संकट सरकार की असफलता : रमेश सिंह
विधायक प्रत्याशी रमेश सिंह ने कहा कि जिले में दूषित पेयजल से हो रही मौतें और लगातार बिजली कटौती सरकार एवं प्रशासन की असफल नीतियों का जीवंत उदाहरण हैं, उन्होंने कहा कि जनता इन मुद्दों को कभी नहीं भूलेगी और समय आने पर भाजपा सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब देगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur