Breaking News

रायपुर@बीजेपी नेता ननकीराम के पत्र पर केंद्र सरकार ने लिया संज्ञान,डीएमएफ फंड में गड़बड़ी के आरोप पर मुख्य सचिव से मांगा जवाब

Share


रायपुर,20 जनवरी 2026। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने डीएमएफ फंड में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। केंद्र सरकार ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन विकासशील को पत्र लिखा है और पत्र में लिखे गए तथ्यों के संबंध में जवाब मांगा है। साथ ही आवेदक को भी अवगत कराने की बात कही है।
अमरजीत भगत बोले…ननकीराम को महत्व नहीं देती बीजेपी
इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने कहा है कि बीजेपी ननकी राम कंवर को महत्व नहीं देती। बीजेपी बुजुर्गों को म्यूजियम में रख देती है। ननकी राम दादा को समझ लेना चाहिए भाजपा उनकी नहीं रही। यह बीजेपी की पुरानी रणनीति है,अचंभित होने की बात नहीं है।
पुरंदर मिश्रा ने कहा…हर घोटाले की होगी जांच
वहीं इस मामले में बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा…ननकीराम कंवर वरिष्ठ नेता हैं। भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार में हुए ष्ठरूस्न घोटाले की शिकायत किए हैं। जीरो टालरेंस की सरकार है। हर घोटाले की जांच होगी। कांग्रेसी बेचैन हैं, क्योंकि उनके जमाने के कारनामे हैं।
साय कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हाउस में
रायपुर, २० जनवरी 202६। छत्तीसगढ़ में आज आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक का समय और स्थान बदल दिया गया है। प्रारंभ में यह बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसे मुख्यमंत्री हाउस में आज सुबह 10ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मुख्य चर्चा का विषय रायपुर पुलिस कमिश्नर के क्षेत्र में विस्तार करने से संबंधित है। खबर है कि नवा रायपुर ग्रामीण के कुछ हिस्सों को पुलिस कमिश्नर के एरिया में शामिल कर उसे और मजबूत बनाने की योजना तैयार है। सरकार ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है और माना जा रहा है कि बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद रायपुर पुलिस कमिश्नर का क्षेत्र बढ़ जाएगा, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता और निगरानी में सुधार होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सुरक्षा, कानून व्यवस्था और नगर विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कैबिनेट की बैठक में अन्य प्रशासनिक और विकास संबंधी मामलों पर भी विचार किया जाएगा, लेकिन पुलिस कमिश्नर के एरिया विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply