खड़गवां,20 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। चिरमिरी क्षेत्र में अंजन माइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सामुदायिक कल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल की जा रही है। कंपनी की ओर से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे 9 गांवों के 2,000 से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलने की संभावना है।
कंपनी द्वारा संचालित इन निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के अंतर्गत नेत्र जांच शिविर, सामान्य ओपीडी सेवाएं तथा महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल से भंडारदेही, भुकभुकी, दुबछोला, कदरेवा, आमाडांड, मेरो, मुकुंदपुर, मझौली और बरमपुर गांव के ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं।
अब तक अंजन माइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दो नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में योग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही दृष्टि सुधार की आवश्यकता वाले मरीजों को निःशुल्क चश्मे और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कंपनी ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा कंपनी के सीएसआर विभाग द्वारा सामान्य ओपीडी शिविर भी प्रारंभ किए गए हैं, जिनका उद्देश्य लगभग 600 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इन शिविरों में निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, दवाइयों का वितरण और आवश्यक स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी जा रही है।
अगले सप्ताह से महिलाओं के लिए स्त्री रोग और बच्चों के लिए बाल रोग से संबंधित विशेष स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर 7 से 8 गांवों में लगाए जाएंगे, जिनसे 500 से 600 मरीजों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इन विशेष शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में सुलभ तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना है।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि अंजन माइंस प्राइवेट लिमिटेड जिम्मेदार विकास में विश्वास रखती है,जहां औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय का कल्याण भी समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने क्षेत्र में संचालन प्रारंभ होने से पहले ही सीएसआर गतिविधियों की शुरुआत कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को स्पष्ट किया है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देना है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी गतिविधियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur