Breaking News

नई दिल्ली@चुनाव आयोग बोला-सभी राज्यों की एसआईआर प्रोसेस अलग,जिनके नाम कटे,उनकी शिकायतें नहीं मिलीं,सर्वे में केवल बीएलओ शामिल,पुलिस नहीं

Share


नई दिल्ली,20 जनवरी 2026। चुनाव आयोग ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(एसआईआर) प्रक्रिया में जिनके नाम कटे हैं,अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। एसआईआर की सुनवाई के दौरान आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे किसी एक मामले के तथ्यों को उठाकर उन्हें किसी दूसरे राज्य की एसआईआर प्रक्रिया पर लागू करना गलत होगा,क्योंकि हर जगह प्रक्रिया अलग रही है। आयोग ने जबरदस्ती या अत्यधिक जांच के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पुलिस शामिल नहीं थी। केवल बीएलओ ने ही घर घर जाकर प्रक्रिया पूरी की है। एसआईआर का आदेश एक सामान्य आदेश है,जो देशभर में लागू होता है, केवल असम इससे अलग है। एसआईआर में सिद्धांतों और दस्तावेजों का पूरा ढांचा पहले से तय किया गया है। मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन से जुड़े कानूनी प्रावधान पहले से मौजूद हैं। संविधान के अनुच्छेद 324 से 326 और 1950 के कानून की धारा 19 मिलकर यह जिम्मेदारी तय करते हैं कि केवल भारतीय नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। एसआईआर इस धारणा पर आधारित नहीं है कि हर मतदाता से दस्तावेज मांगे जाएंगे।


Share

Check Also

हरिद्वार@गायत्री मंत्र जन-जन की चेतना और राष्ट्र परिवर्तन की शक्ति : अमित शाह

Share हरिद्वार,22 जनवरी 2026। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पंडित …

Leave a Reply