अम्बिकापुर,19 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। मणिपुर थाना क्षेत्र के तेन्दुपारा हुण्ड्रालता के पास 16 जनवरी की शाम करीब 4.30 बजे बाइक सवार बदमाश ने साइकिल सवार युवक का 30 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कइला राम लक्ष्मीपुर हुण्ड्रालता थाना मणिपुर का रहने वाला था। वह 16 जनवरी को जिला सहकारी बैंक अंबिकापुर से 30 हजार रुपए निकालकर साइकिल से घर जा रहा था। रुपए को गमछे में बांधकर साइकिल के आगे टोकरी में रखा था। शाम 4.30 बजे तेन्दुपारा हुण्ड्रालता के पास बाइक सवार युवक जो कि हेलमेट पहना था। कइला राम को रोककर मोनू कहां रहता है पता पूछा। इस दौरान बदमाश ने उससे शादी विवाह के बारे में बात कर उलझा कर उसके साइकिल के टोरी में बंदे रुपए को झपटमार कर शहर की ओर फरार हो गया। इस दौरान कइला राम व उसका पड़ोसी पीछा किया। पड़ोसी ने बाइक का नंबर देख लिया था। कइला राम ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। विवेचना के दौरान पुलिस ने उक्त नंबर के बाइक सवार को पता कर हिरासत में लिया।
उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी विकास गुप्ता पिता ऋषि कुमार गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी खुजरी मंदिर पारा चौकी बारियों थाना राजपुर व हाल मुकाम शिकारी रोड बौरीपारा अंबिकापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 24 हजार रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक सीपी. तिवारी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र गुप्ता आरक्षक सत्येंद्र दुबे,उमाशंकर साहू,रामाशंकर यादव,अनिल सिंह सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur