Breaking News

अम्बिकापुर@ फेस केवाईसी नहीं होने से गरीबों का राशन रुका,कांग्रेस पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

Share


अम्बिकापुर,19 जनवरी 202६ (घटती-घटना)।
नगर निगम क्षेत्र में केवाईसी/ई-केवाईसी की विफलता, फेस केवाईसी लागू नहीं होने, राशन वितरण में अनियमितता और महतारी वंदन योजना से पात्र महिलाओं को वंचित किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि केवल फिंगर केवाईसी के कारण कई गरीब परिवारों का राशन रोका जा रहा है। बुजुर्गों की घिस चुकी उंगलियां, मेहनतकश मजदूरों के खराब हाथ और महिलाओं के अंगूठों की पहचान मशीन से नहीं हो पाने के कारण उन्हें पिछले दो महीनों से राशन नहीं मिला। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नहीं होने पर उनके नाम राशन कार्ड से काट दिए गए,जो बाल अधिकारों का उल्लंघन है। कई वार्डों में लगभग 3 प्रतिशत राशन कार्ड बिना सूचना बंद कर दिए गए हैं। दुकानों के संचालन में भी भारी अनियमितता है। पिछले छह महीनों से चना वितरण बंद था,इस माह केवल एक माह का चना दिया गया। ई-केवाईसी के अभाव में हजारों महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि नहीं मिल पाई, जिससे परिवारों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। कलेक्टर सरगुजा ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। पार्षदों ने चेतावनी दी कि समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply