Breaking News

अम्बिकापुर@अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की तृतीय बैठक सम्पन्न

Share

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,19 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई की तृतीय प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को शहर के होटल माखन बिहार में सम्पन्न हुई। बैठक में सरगुजा संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन परिवारों के पास स्वयं का मकान नहीं है और जो किराए में रह रहे हैं, उन्हें सामाजिक संगठनों के माध्यम से सहयोग देकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि अजय अग्रवाल ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि जब समाज संगठित रहता है, तब कोई भी बाहरी ताकत प्रभावी नहीं हो पाती। उन्होंने अन्य समाजों के साथ भी सामंजस्य बनाकर चलने का संदेश दिया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि ‘हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा, हम बदलेंगे तो युग बदलेगा। उन्होंने बेटियों की शिक्षा, संस्कार और पारिवारिक मूल्यों पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन विकास अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रमोद अग्रवाल द्वारा किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने समाज में बढ़ते आडंबर,दिखावे और फिजूल खर्ची पर चिंता जताते हुए प्री-वेडिंग जैसे अनावश्यक आयोजनों से बचने की सलाह दी। प्रदेश महामंत्री मुरलीधर अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अशोक गोयल ने संगठन का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत करते हुए समाजहित के कार्यों पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन में ईश्वर प्रसाद, चरण सिंह,संतोष अग्रवाल,कृष्ण कुमार,मुरली अग्रवाल,कृष्ण अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल, गौरी शंकर, सुधीर अग्रवाल, रंजू अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,रमन अग्रवाल,पवन अग्रवाल,संजय मित्तल,अरविंद सिंघानिया,प्रमोद अग्रवाल,अजय केडिया,मुकेश अग्रवाल,अजय अग्रवाल,दीपक सिंघल, विजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply