
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत छात्रों को यातायात,साइबर अपराध,नशा मुक्ति व अनुशासन का दिया गया व्यापक संदेश…
बैकुंठपुर,19 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजन विशेषकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरिया पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) गुरुवार को मार्गदर्शन संस्थान शिक्षा महाविद्यालय एवं शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पांडवपारा पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, पाक्सो अधिनियम, जल संरक्षण, शिक्षा, अनुशासन एवं सामाजिक जिम्मेदारियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने कहा कि यातायात में सावधानी ही सबसे बड़ा जीवन दाता है, छोटी-सी लापरवाही जीवनभर का दर्द बन सकती है, इसलिए सड़क पर चलते समय नियमों का पालन केवल कानून का पालन नहीं बल्कि स्वयं और दूसरों के जीवन की रक्षा है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन का यह दौर जीवन की नींव मजबूत करने का समय है। इसी समय लिए गए निर्णय भविष्य की दिशा तय करते हैं, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने की सीख देते हुए कहा कि बीता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता, केवल पछतावा शेष रह जाता है।
राहगीर योजना एवं गुड समेरिटन कानून की जानकारी
यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े द्वारा राहगीर योजना एवं गुड समेरिटन कानून की विस्तृत जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि दुर्घटना पीडि़त की मदद करने वाले नागरिक को किसी प्रकार की कानूनी परेशानी नहीं होती, बल्कि शासन द्वारा उसे सम्मानित भी किया जाता है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मार्गदर्शन संस्थान के संस्थापक निगमेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य श्रीमती अर्पणा सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल पांडवपारा के प्राचार्य पोषण लाल वर्मा, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, हवलदार महेश मिश्रा, विद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नशा नाश की जड़, इससे दूर रहना ही समझदारी
एसपी श्री कुर्रे ने नशा मुक्ति पर विशेष बल देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों को बर्बाद कर देता है, नशा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है,उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और यदि परिवार या आसपास कोई व्यक्ति नशे का शिकार है तो उसे छोड़ने के लिए प्रेरित करें,उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जिले में कहीं भी अवैध नशीले पदार्थों का विक्रय या परिवहन होता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
साइबर अपराध से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में लोग अनजाने में ठगी का शिकार हो रहे हैं। इससे बचाव के लिए निरंतर सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अनजान लोगों की फ्रेंड रिम्ेस्ट स्वीकार न करें,सोशल मीडिया का सीमित और सावधानीपूर्ण उपयोग करें,ओटीपी, पासवर्ड,बैंक डिटेल किसी से साझा न करें,अननोन लिंक,फर्जी ई-मेल, लॉटरी,कूपन व लालच देने वाले विज्ञापनों से दूर रहें,सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं पर रोक
सड़क सुरक्षा विषय पर बोलते हुए एसपी श्री कुर्रे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़े नहीं बल्कि कई परिवारों की टूटती हुई खुशियां हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाबालिग वाहन न चलाएं,हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें,तेज गति व लापरवाही से वाहन न चलाएं, नशे की हालत में वाहन चलाना गंभीर अपराध है, सड़क पर सुरक्षित रहना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जल संरक्षण,पाक्सो, स्वच्छता और अनुशासन पर भी दिया संदेश
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जल संरक्षण,स्वच्छता,प्लास्टिक के सीमित उपयोग एवं उसके सही निस्तारण,पाक्सो अधिनियम, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद, आत्मविश्वास, पारिवारिक मूल्यों एवं अनुशासन के महत्व को सरल एवं प्रेरणादायी शब्दों में समझाया।
यातायात नियमों पर दी गई तकनीकी जानकारी
हवलदार महेश मिश्रा द्वारा यातायात नियमों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, प्रेशर हॉर्न का उपयोग प्रतिबंधित है, ज़ेब्रा क्रॉसिंग व रेलवे क्रॉसिंग नियमों का पालन करें साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं एवं निर्धारित जुर्माने की जानकारी दी गई, कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur