मुंगेली,19 जनवरी 2026। मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी टीआई नंदलाल पैकरा की राजस्थान के भरतपुर जिले में सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि, वे राजस्थान और दिल्ली की निजी यात्रा पर रवाना हुए थे। जानकारी के अनुसार,भरतपुर जिले में एक सड़क किनारे ढाबे पर वे खाना पैक कराने के लिए खड़े थे। इसी दौरान उनके हाथ में रखी रोटी पर आवारा कुत्तों ने झपट्टा मारने की कोशिश की। कुत्तों से बचने के प्रयास में वे सड़क की ओर हटे और तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही भरतपुर पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है। वर्तमान में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। टीआई नंदलाल पैकरा की पत्नी तखतपुर में शिक्षिका हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur