Breaking News

बीजापुर@जंगल में बिछाए प्रेशर आईईडी से ग्रामीण की मौत,लकड़ी लाने गया था जंगल

Share


बीजापुर,19 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली हिंसा की एक और मार्मिक घटना सामने आई है, जहां माओवादियों द्वारा जंगल में प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक निर्दोष ग्रामीण की जान चली गई। लकड़ी लाने जंगल गया ग्रामीण अनजाने में मौत के जाल में फंस गया। जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी को ग्राम कस्तुरीपाड निवासी आयता कुहरामी जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था। इसी दौरान माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ गया। विस्फोट इतना भीषण था कि उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीण को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आईईडी की तलाश और निष्कि्रयकरण की कार्रवाई तेज कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र में जाते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण एक बार फिर ठंड की वापसी

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,22 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर …

Leave a Reply